प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 4 क्टूबर 2014

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल याउन्डे (कैमरून) में आयोजित होने वाले राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु रायपुर से रवाना हुए

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल अफ्रीकी महाद्वीप स्थित याउन्डे (कैमरून) में आयोजित होने वाले 60वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु आज सायं रायपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जेट एयरवेज की नियमित उड़ान से सायं 7.35 बजे रायपुर से रवाना होकर रात्रि 10.45 बजे मुंबई पहुंचे। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल 05 अक्टूबर को 3.30 बजे मुंबई से नैरोबी (कीनिया) एवं नैरोबी (कीनिया) से याउन्डे पहुंचेंगे। कैमरून में होने वाले संसदीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा को भी भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सचिव के रूप में सम्मिलित किया गया है।

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल को उनकी विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके निवास में बड़ी संख्या में उनके निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ता, समर्थक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी उनके मित्रों, शुभचिंतकों एवं परिजनों ने उनकी यात्रा हेतु उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।