प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 04 सितंबर 2014

- विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विधान सभा आवासीय परिसर में गणेशोत्सव पर पूजा अर्चना की

- प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल गणेशोत्सव के अवसर पर विधान सभा आवासीय परिसर पहुंचे। विधान सभा आवासीय परिसर में उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेशोत्सव पर उन्होंने गणेश भगवान की पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा सहित विधान सभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं आस-पास के ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजित श्री सुरेश सोनी जी की भजन संध्या का आनंद भी उठाया। उल्लेखनीय है कि विधान सभा आवासीय परिसर में विगत 14 वर्षों से गणेशोत्सव पर्व उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त परिसर में प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली एवं होली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है। गणेशोत्सव एवं दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंधी आयोजन किये जाते हैं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है।

 

 विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि - शहर से दूर होने के बाद भी विधान सभा परिसर में जिस सद्भावना एवं सौहार्द्र से विभिन्न तीज त्यौहार उत्साह एवं उमंग से मनाये जाते है, वे हम सब के लिए अनुकरणीय है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन में उन्होंने अपनी तरह से सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर गंगराडे ने आभार व्यक्त किया।