प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||
दिनांक 04 मार्च 2015 |
||||||||
विधान सभा परिसर में "होली मिलन" समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया |
||||||||
(फोटो गैलरी के लिए यहां क्लिक करें) छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में आज विधायक क्लब छत्तीसगढ़ विधान सभा एवं संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में "होली मिलन" समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मान. मंत्रीगण, मान. सासंद, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. विधायकगण, मान. पूर्व विधायकगण, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण, मान. पत्रकार गण, प्रबुद्धजन एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। होली मिलन समारोह में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मान. मंत्रियों, मान. सांसदों, मान. विधायकों, पूर्व विधायकों एवं उपस्थितजनों ने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मान. मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल, विधायक श्री कवासी लखमा, श्री मोहन मरकाम, डॉ. विमल चोपड़ा, श्री तोखन साहू, श्री रामदयाल उईके सहित सभी मान. विधायक ने होली के उमंग एवं उल्लास में अपने नृत्य एवं गायन के माध्यम से अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों पर होली का रंग ऐसा चढ़ा कि सभी झूमने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम के आरंभ में प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने मान. अध्यक्ष, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पश्चात् समस्त मंत्रियों, विधायकों, पत्रकारों व वरिष्ठ अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवि श्री सुरेन्द्र दुबे एवं उज्जैन के श्री दिनेश दिग्गज ने हास्य कविताओं के माध्यम से उपस्थितजनों को लोटपोट कर दिया। होली मिलन समारोह के प्रारंभ में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत् लोक कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गायन के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। |
||||||||