प्रेस विज्ञप्ति |
|
दिनांक 03 अक्टूबर 2019 |
|
विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में पदमश्री श्रीमती शमशाद बेगम एवं उनके साथी कमान्डोज ने आज विधानसभा के मान.सदस्यों के साथ सौजन्य भेंट की । श्रीमती शमशाद बेगम एवं उनके साथी कमान्डोज ने मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिपरिषद के सभी मान.सदस्यों से भेंट की । मान. विधान सभा अध्यक्ष एवं मान. मुख्यमंत्री जी ने शाल,श्रीफल देकर उनको सम्मानित किया । इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे। |
|