प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 3 क्टूबर 2014

-विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल याउन्डे (कैमरून) में आयोजित संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 04 अक्टूबर को रवाना होंगे

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल अफ्रीकी महाद्वीप स्थित याउन्डे (कैमरून) में आयोजित होने वाले 60वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार, 04 अक्टूबर को सायं जेट एयरवेज की नियमित ऊड़ान से रायपुर से मुंबई रवाना होंगे। श्री अग्रवाल रविवार 05 अक्टूबर को 3.30 बजे मुंबई से नैरोबी (कीनिया) एवं नैरोबी (कीनिया) से याउन्डे पहुंचेंगे। श्री अग्रवाल याउन्डे में राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

कैमरून में होने वाले संसदीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा को भी भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सचिव के रूप में सम्मिलित किया गया है।

उक्त सम्मेलन में राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों में एकता, महिला सशक्तिकरण, सुशासन-पारदर्शिता एवं जवाबदेही, युवा कौशल विकास, संसद-विद एवं जन-विश्वास तथा वैश्विक चुनौतियों में संसद की भूमिका विषय पर विचार-विमर्श होगा।

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल उक्त सम्मेलन में 21वीं सदी में सुशासन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की अनिवार्यता तथा युवाओं के सुनियोजित विकास में शिक्षा की भूमिका आदि विषयों पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में संबोधित करेंगे।

राष्ट्रकुल संसदीय संघ जिसका मुख्यालय लंदन में है, प्रतिवर्ष राष्ट्रकुल संसदीय संघ का सम्मेलन अलग-अलग सदस्य देशों में आयोजित करता है जिसमें राष्ट्रकुल संसदीय संघ के लगभग 60 देशों की 125 शाखाओं के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं तथा संसदीय प्रणाली एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करते हैं।