प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 03 अगस्त 2016

-''हरियर छत्तीसगढ’’ कार्यक्रम के तहत् विधानसभा परिसर में हुआ वृक्षारोपण

-मान. विधानसभा अध्यक्ष, मान. मुख्यमंत्री, मान. मंत्रीगण एवं मान. विधायकों ने लगाये पौधे

छत्तीसगढ विधानसभा परिसर में आज ''हरियर छत्तीसगढ’’ कार्यक्रम के तहत् एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव, मंत्रि-परिषद के मान. सदस्य, मान. संसदीय सचिव एवं मान. विधायको ने विधानसभा परिसर में पौधे लगाये।

विधानसभा परिसर में मुख्य भवन के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत सर्व-प्रथम विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कपूर का पौधा, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव ने रूद्राक्ष का पौधा लगाकर की। विधानसभा परिसर स्थित खेल-प्रशाल के समीप में मान. मंत्रियों, मान. संसदीय सचिव एवं मान. विधायकों ने मौलश्री, कचनार, नीम, आकाश नीम एवं बसंतरानी के पौधे रोपित किये।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-छत्तीसगढ की विधानसभा पूरे देश भर में अपने विशिष्ट कार्यकलापों के लिये जानी जाती है। छत्तीसगढ सरकार की ''हरियर छत्तीसगढ’’ योजना के तहत् पूरे प्रदेश भर में वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत् विधानसभा परिसर को भी हरा-भरा रखने के उद्देश्य से मान. विधायकों द्वारा आज यहां पौधे लगाये गये हैं। उन्होने कहा कि-वन है तो जल है, और जल है तो जीवन है इसलिए आज यह आवश्यक है कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि-आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही दलों के विधायकों की भागीदारी रही यही छत्तीसगढ विधानसभा की विशेषता है, प्रदेश हित में राजनैतिक प्रतिबद्धता से परे जनहित प्रमुख रहता है। मान. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि-रोपित पौधों की देखभाल विधानसभा परिसर में नियमित रूप से की जाती है और हमारा यह प्रयास होगा की मान. विधायकों द्वारा रोपित पौधे शीघ्र ही वृक्षों का रूप धारण करें एवं अपनी सुगंध विधानसभा परिसर में फैलायें।

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है । इसी कडी में विधानसभा परिसर को भी हरा-भरा रखने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा जो पौधे लगाये जा रहे हैं वे जनप्रतिनिधि अपने द्वारा रोपित पौधों को विधानसभा परिसर में अपने प्रवास के दौरान देख सकेगें एवं इसकी स्मृतियां उनके मन-मस्तिष्क में हमेशा अंकित रहेगी।