प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 03 जून 2016 |
-छत्तीसगढ से राज्यसभा की दो
सीटों के लिए श्री रामविचार नेताम एवं श्रीमती छाया बाई वर्मा निर्वाचित. |
छत्तीसगढ राज्य से राज्यसभा की दो सीटों के लिए रिक्त होने वाले स्थान की पूर्ति के लिए आज नाम वापस लेने का समय अपरान्ह् 3.00 बजे के पश्चात् निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव विधानसभा श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा श्री रामविचार नेताम एवं श्रीमती छाया बाई वर्मा को राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किया तथा श्रीमती छाया बाई वर्मा एवं श्री रामविचार नेताम को निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। श्रीमती छायाबाई वर्मा को प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के अवसर पर सांसद श्री ताम्रध्वज साहू, विधायक श्री अरूण वोरा, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री रामविचार नेताम को प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री विष्णुदेव साय, संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर, लोकनिर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री शिवरतन शर्मा, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा निर्वाचन हेतु दिनांक 03 जून 2016 को
उपरान्ह् 3.00 बजे तक नाम वापस लिये जाने की समय सीमा समाप्त
होने के पश्चात् दोनों ही प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित
किया गया। मान. विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं
विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा सहित विधायकों व
पार्टी के पदाधिकारियों ने श्री रामविचार नेताम एवं श्रीमती
छाया बाई वर्मा को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें अपनी बधाई एवं
शुभकामनाएं दी। |