प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 23 जून, 2014 |
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया |
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गोपीनाथ मुंडे के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री मुंडे जमीन से जुड़े किसान नेता थे, उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन किया। वे ऐसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनता के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनका निधन महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश के लिये अपूरणीय क्षति है। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने उन्हें अपने श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। |