प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 2 क्टूबर 2014

- विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विधान सभा आवासीय परिसर में दुर्गोत्सव पर पूजा अर्चना की

- सुश्री पूनम वर्मा (पटियाला) ने जगराता के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल 'उत्सव समिति' के तत्वावधान में आयोजित दुर्गोत्सव कार्यक्रम में विधान सभा आवासीय परिसर पहुंचे और वहां झांकी स्थल पर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, विधान सभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उनके परिजन एवं आस-पास के ग्रामों के ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

 

दुर्गोत्सव के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सुश्री पूनम वर्मा (पटियाला) द्वारा भजनों का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।