प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 19 जून, 2016

-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में मान. विधायकों के लिए “सामान्य योग का अभ्यास” का शुभारम्भ

-मान. विधानसभा अध्यक्ष, मान. मंत्रीगण सहित विधायकों ने लिया “सामान्य योग का अभ्यास” में हिस्सा

“अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” दिनांक 21 जून 2016 के पूर्व छत्तीसगढ विधानसभा परिसर स्थित खेल-प्रशाल में आज मान. विधायकों पूर्व विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय “सामान्य योग का अभ्यास” का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागडा, सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण, मान. पूर्व विधायकगण एवं निगम एवं मंडलों के मान. अध्यक्ष एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने “सामान्य योग के अभ्यास” में हिस्सा लिया।

अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-मान. प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी की इच्छा के अनुरूप योग को जन-जन तक पहुंचाने में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। योग संस्कृति सनातन काल से चली आ रही है। योग मनुष्य के स्वस्थ रहने का माध्यम है। प्रदेश में योग का विस्तार करने की आवश्यकता है। इससे मनुष्य जीवन पर्यन्त निरोगी रह सकता है। मनुष्य के जीवन में तनाव एवं मानसिक अशांति को दूर करने के लिए योग आवश्यक है।

सामान्य योग का अभ्यासपतंजलि योग समिति के राज्य समन्वयक श्री छबिराम साहू के नेतृत्व में हुआ। इसमें पतंजलि योग के श्री रामस्वरूप पटेल, श्री जयंत भारती, श्री अनूप बंसल, श्री मनोज पाणीग्रही, श्री राकेश दुबे, सुश्री जया मिश्रा, सुश्री पूनम वर्मा एवं सुश्री ममता साहू ने सहयोग किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।