प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 17 जून, 2015

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में मान. विधायकों के योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

मान. विधानसभा अध्यक्ष, मान. मुख्यमंत्री, मान. मंत्री सहित मान. विधायकों ने लिया "योग का प्रशिक्षण"

"अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" दिनांक 21 जून, 2015 के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा स्थित सेन्ट्रल हॉल में दिनांक 17 जून 2015 को प्रातः 10.30 बजे मान. विधायकों के लिए एक दिवसीय "योग प्रशिक्षण शिविर" का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दिनांक 17 जून 2015 को किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने योग प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया।

विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक दिवसीय "योग प्रशिक्षण शिविर"  का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया।

अपने उद्बोधन में विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि - योग संस्कृति सनातन काल से चली आ रही है। योग मनुष्य के स्वस्थ्य रहने का माध्यम है। प्रदेश में योग का विस्तार करने की आवश्यकता है। इससे मनुष्य जीवन पर्यन्त तक निरोगी रह सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मान. सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि - मनुष्य के जीवन में तनाव एवं मानसिक अशांति को दूर करने के लिए योग आवश्यक है। योग को सरकार के माध्यम से गांव-गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इसके पूर्व संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में मनुष्य के जीवन में योग से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला।

योग प्रशिक्षण शिविर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया था, जिसमें पतंजलि विद्यापीठ के ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया।

अंत में विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने आभार व्यक्त किया।