प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 01 अक्टूबर 2019

-विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मान. विधायक श्रीमती देवती कर्मा को शपथ दिलाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दन्तेवाड़ा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक मान. श्रीमती देवती कर्मा को विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज अपराह्न 1.00 बजे विधान सभा परिसर स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई। मान. श्रीमती देवती कर्मा ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री मान. श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्यमंत्री मान. श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मान. श्री मोहम्मद अकबर, नेता प्रतिपक्ष मान. श्री धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सासंद मान. श्रीमती छाया वर्मा, विधान सभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, मान. विधायकगण, श्रीमती देवती कर्मा के परिवार के सदस्य एवं उनके क्षेत्र के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण के पश्चात् विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत एवं मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल ने मान. देवती कर्मा को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।