प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 01 जून 2015

वर्ष 2015-16 के लिए गठित विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न.

सार्वजनिक उपक्रमों के कार्य-कलापों पर निगरानी रखना सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का प्रमुख कर्तव्य है -विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल

 

छत्तीसगढ विधान सभा की वर्ष 2015-16 के लिए गठित सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक आज विधानसभा स्थित मुख्य समिति कक्ष में सम्पन्न हुई । समिति की प्रथम बैठक में आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में समिति के सभापति श्री शिवरतन शर्मा, सदस्य श्री भूपेश बघेल, श्री देवजी भाई पटेल, श्री अवधेश सिंह चंदेल, डॉ. प्रीतम राम, श्री भोलाराम साहू, श्री मोहन मरकाम, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, महालेखाकार छत्तीसगढ श्री बी.के.मोहन्ती एवं विशेष सचिव, वित्त विभाग सुश्री शहला निगार उपस्थित थे ।

सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के माध्यम से विधायिका राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यकलापों पर निगरानी रखती है । उन्होंने कहा कि-यह समिति प्रमुखतः सरकारी उपक्रमों के लेखे एवं प्रतिवेदनों, भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक तथा सरकारी उपक्रमों की स्वायत्तता और कुशलता की जाँच करती है । उन्होने कहा कि-सरकारी उपक्रमों पर विधायिका का नियंत्रण रखने तथा मितव्ययिता के साथ जनहित में कार्य संचालित करने के लिए ही सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का गठन किया गया है । विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-संसद एवं विधान मंडल के बहुत से कार्य लघु सदन के रूप में समितियों के माध्यम से किये जाते हैं । उन्होने कहा कि-छत्तीसगढ विधानसभा में 18 समितियां हैं, इनमें लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति एवं सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति वित्तीय समितियां हैं ।

उन्होने कहा कि-छत्तीसगढ राज्य विद्युत मण्डल की कंपनियां, छत्तीसगढ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, छत्तीसगढ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, छत्तीसगढ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ खनिज विकास निगम, छत्तीसगढ भंडार गृह निगम, छत्तीसगढ कृषि एवं बीज विकास निगम, छत्तीसगढ स्टेट बे्रवरेज कार्पोरेशन, छत्तीसगढ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन इस राज्य के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम हैं । समिति इन निगम/ मण्डलों के माध्यम से सार्वजनिक धन का उपयोग जनहित के कल्याणकारी कार्यो हेतु किया जा रहा है या नहीं इसका भी परीक्षण करती है । उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि-समिति अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कंडिकाओं का परीक्षण शीघ्र कर सभा में अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी ।

समिति के सभापति श्री शिवरतन शर्मा ने कहा कि-सार्वजनिक धन एवं सम्पत्ति का सार्वजनिक हितों के संवर्धन एवं विभिन्न विकास कार्यो के लिए समुचित उपयोग किया जाये यह देखना ही समिति का मुख्य कार्य है । उन्होने कहा कि समिति लघु सदन का रूप है एवं सामान्यतः इसे वही अधिकार प्राप्त हैं जो सदन को प्राप्त हैं । उन्होंने समिति की प्रथम बैठक में माननीय अध्यक्ष की उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया ।

बैठक में समिति के सदस्य श्री भूपेश बघेल एवं महालेखाकार, छत्त्तीसगढ श्री बी.के.मोहन्ती ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।