प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 3 जनवरी 2019

विधान सभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए डॉ. चरणदास महंत के निर्वाचन हेतु प्रस्ताव प्राप्त

 

विधान सभा सचिवालय में दिनांक 03 जनवरी 2019 को पूर्वाह्न 10.55 बजे विधान सभा अध्यक्ष पद पर मान. डॉ. चरणदास महंत को अध्यक्ष निर्वाचित किये जाने हेतु 05 प्रस्ताव विधान सभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े को प्रस्तुत किये गए।

प्रथम प्रस्ताव में प्रस्तावक मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं समर्थक मान. श्री ताम्रध्वज साहू, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री, द्वितीय प्रस्तावक मान. श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय कार्य मंत्री एवं समर्थक मान. श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री, तृतीय प्रस्ताव में प्रस्तावक मान. श्री धर्मजीत सिंह, सदस्य एवं समर्थक मान. डॉ. श्रीमती रेणु जोगी, सदस्य, चतुर्थ प्रस्ताव में प्रस्तावक मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं समर्थक मान. श्री कवासी लखमा, उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा पांचवें प्रस्ताव में प्रस्तावक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं समर्थक मान. श्री नारायण चंदेल हैं।

विधान सभा अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्धारित समय दोपहर 12.00 बजे तक अन्य कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ।